top of page

257

हिन्दी भाषा प्रोत्साहन सप्ताह का समापन समारोह

हिन्दू कन्या कॉलेज, कपूरथला के स्नातकोत्तर हिन्दी विभाग द्वारा हिन्दी भाषा व हिंदी दिवस को समर्पित 'हिंदी भाषा प्रोत्साहन सप्ताह' के समापन दिवस पर अंतर-विद्यालय 'कविता उच्चारण' और 'प्रश्नोत्तरी' प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला उप शिक्षा अधिकारी बिक्रमजीत सिंह मुख्य अतिथि, प्रिंसिपल नवचेतन सिंह विशिष्ट अतिथि और पूर्व प्रिंसिपल डॉ. जसवंत कौर मिन्हास मुख्य वक्ता थीं । कविता पाठ प्रतियोगिता में हिन्दू कन्या महाविद्यालयीन विद्यालय की विद्यार्थी प्राची ने प्रथम, बावा लालवानी पब्लिक स्कूल की अनुष्का ने द्वितीय तथा हिन्दू पुत्री पाठशाला की नवनीत कौर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में सरकारी कन्‍या सीनीयर सैकंडरी स्कूल की छात्रा अनमोल व अजरा खातून ने बाजी मारी। क्विज़ का संचालन कॉलेज के हिंदी विभागाध्यक्ष कुलविंदर कौर ने किया। इस अवसर पर कॉलेज की प्रबंधक समिति के अध्यक्ष तिलक राज अग्रवाल और सह सचिव प्रो. आदर्श परती भी उपस्थित थे। जजमैंट की भूमिका श्रीमती रामलेश कांडा, श्रीमती प्रोमिला अरोड़ा और डॉ. भूपिंदर कौर ने निभाया है। इस अवसर पर कॉलेज की छात्राओं द्वारा म‍िले सुर मेरा तुम्हारा गीत की कोरियोग्राफी प्रस्तुत की गई। मुंशी प्रेमचंद की कहानी प्रेरणा कहानी के नाट्य रूपांतरण का मंचन भी किया गया। उल्लेखनीय है कि हिंदी भाषा प्रोत्साहन सप्ताह के अंतर्गत 12 सितम्बर को विशेष असेम्बली, 13 सितम्बर को शब्दज्ञान प्रतियोगिता, 14 सितम्बर को हस्ताक्षर अभियान, 15 सितम्बर को चित्र से कहानी रचना लेखन, 16 सितम्बर को भाषण प्रतियोगिता तथा निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस अवसर कॉलेज की ओर से सप्ताह भर आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। प्रधानाचार्य डॉ. अर्चना गर्ग ने इस अवसर पर हिन्दी विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की सफलता के लिए विभागाध्यक्ष डॉ. कुलविंदर कौर को बधाई दी और बच्चों के उत्साह की सराहना की।

Date:

12/09/2022 से 17/09/2022

Organizer:

स्नातकोत्तर हिंदी विभाग, हिन्दू कन्या कॉलेज, कपूरथला

Resource Person:

जिला उप शिक्षा अधिकारी बिक्रमजीत सिंह (मुख्य अतिथि), प्रिंसिपल नवचेतन सिंह (विशिष्ट अतिथि) और पूर्व प्रिंसिपल डॉ. जसवंत कौर मिन्हास (मुख्य वक्ता)

Image by Milad Fakurian

डॉ. जसवंत कौर मिन्हास, पूर्व प्रिंसिपल

Image by Milad Fakurian
Image by NordWood Themes
Image by NordWood Themes
bottom of page