151
ऑनलाइन काव्य-पाठ
हिंदी दिवस के अवसर पर 14 सितंबर 2020 को हिन्दू कन्या कॉलेज, कपूरथला के स्नातकोत्तर हिंदी विभाग द्वारा संकट समय की कविता विषय पर ऑनलाइन काव्य-पाठ का आयोजन किया गया । इस अवसर पर पंजाब की जानी-मानी कवयित्रियों ने अपनी कविताओं के माध्यम से इस विषय की सार्थकता पर अपने भाव प्रस्तुत किए । इस अवसर पर डॉ. नीलम अरुण मीतू, डॉ. रश्मि खुराना, डॉ. किरण वालिया, डॉ. सरला भारद्वाज, डॉ. नीलम जुल्का, डॉ. वीणा विज, डॉ विनोद कालरा, डॉ. गीता डोगरा, श्रीमती प्रोमिला, श्रीमती सुषमा गुप्ता और डॉ.कुलविंदर कौर ने अपनी स्वरचित कविताओं द्वारा प्रस्तुति दी ।
Purpose - राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हिन्दी भाषा के महत्व की जानकारी देना, विश्व स्तर पर हिन्दी कवियों से जान-पहचान करवाना तथा हिन्दी के साथ भावात्मक संबंध कायम करना ।
Outcome - रचनात्मक विधा से जुड़कर कविता की रचना प्रक्रिया को समझ पाएगा ।
Venue - ऑनलाइन
Beneficiaries - 105
Date:
14-09-2020
Organizer:
स्नातकोत्तर हिंदी विभाग, हिन्दू कन्या कॉलेज, कपूरथला
Resource Person:
डॉ. नीलम अरुण मीतू, डॉ. रश्मि खुराना, डॉ. किरण वालिया, डॉ. सरला भारद्वाज, डॉ. नीलम जुल्का, डॉ. वीणा विज, डॉ विनोद कालरा, डॉ. गीता डोगरा, श्रीमती प्रोमिला, श्रीमती सुषमा गुप्ता
*डॉ. नीलम अरुण मित्तु*, सेवानिवृत्त प्राचार्या, गोपीचन्द आर्य महिला कॉलेज, अबोहर
फोन न. +91 98447 21000
*डॉ. रश्मि खुराना,* कवयित्री व साहित्यकार, सेवानिवृत्त असिस्टेंट स्टेशन डायरेक्टर, आकाशवाणी लेस्टर (इंग्लैंड)
फोन न. +91 98550 63033
*डॉ. किरण वालिया,* शिक्षाविद्, कवयित्री व लेखिका, प्राचार्य, कमला नेहरू कॉलेज फ़ॉर वुमैन, फगवाड़ा
फोन. न. +91 96466 74641
*डॉ. सरला भारद्वाज*, शिक्षाविद, कवयित्री व लेखिका
फोन न. +91 98886 21717
*डॉ. नीलम जुल्का*, शिक्षाविद् एवं कवयित्री, पूर्व अध्यक्ष, हिन्दी विभाग, हंसराज महिला महाविद्यालय, जालंधर
फोन न. +91 90237 50469
*डॉ. वीणा विज*, कवयित्री, लेखिका व अदाकारा
फोन न. +91 96826 39631
*डॉ. विनोद कालरा,* शिक्षाविद्, कवयित्री व लेखिका, एसोसिएट प्रो. व हिंदी विभाग अध्यक्ष, के. एम. वी. जालन्धर
फोन न. +91 94175 22232
*डॉ. गीता डोगरा,* अध्यक्ष, त्रिवेणी साहित्य अकादमी एवं पूर्व वरिष्ठ उपसंपादक, दैनिक जागरण
फोन न. +91 98768 00379
*श्रीमती प्रोमिला अरोड़ा,* सेवानिवृत्त प्राचार्य, शिक्षाविद्, कवयित्री व लेखिका एवं समाज सुधारक
फोन न. +91 98149 58386
*श्रीमती सुषमा गुप्ता*, हिन्दी अधिकारी व सचिव, नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, जालंधर
फोन न. +91 98155 73366