top of page
26
हिंदी भाषा प्रोत्साहन सप्ताह के अंतर्गत विशेष असेंबली
हिंदू कन्या कॉलेज, कपूरथला के स्नातकोत्तर हिंदी विभाग की ओर से हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में 14 सितंबर से 21 सितंबर 2021 तक 'हिंदी भाषा प्रोत्साहन सप्ताह' का आयोजन किया गया ।जिसमें 14 सितंबर को 'हिंदी दिवस' के अवसर पर विशेष असेंबली का आयोजन किया गया जिसमें डॉ. तेजिंदर कौर (असिस्टेंट प्रो. हिंदी विभाग) ने हिंदी भाषा का महत्व वैश्विक स्तर पर हिन्दी विषय पर विद्यार्थियों को संबोधित किया । 12वीं कक्षा की छात्रा कुमारी तमन्ना ने हिंदी दिवस के संबंध में अपने विचार प्रस्तुत किए । इसके अतिरिक्त आगामी सप्ताह में 'हिंदी भाषा प्रोत्साहन सप्ताह' के अंतर्गत करवाई जाने वाली विभिन्न गतिविधियों एवं प्रतियोगिताओं, जिसमें शब्दज्ञान प्रतियोगिता (15 सितंबर), हस्ताक्षर अभियान / चित्र से कहानी बनाएं प्रतियोगिता (16 सितंबर), भाषण प्रतियोगिता / मौलिक लेखन प्रतियोगिता (17 सितंबर), प्रश्नोत्तरी (18 सितंबर), निबंध लेखन प्रतियोगिता (20 सितंबर) की जानकारी व विवरण दिया ।
Purpose - विद्यार्थियों को हिन्दी भाषा का महत्व बताना ।
Outcome - विद्यार्थी हिन्दी भाषा के महत्व संबंधी जानकारी को समझ सकेगा ।
Venue - असेंबली ग्राउंड
Beneficiaries - 362
Date:
14-09-2021
Organizer:
स्नातकोत्तर हिंदी विभाग, हिन्दू कन्या कॉलेज, कपूरथला
Resource Person:
Dr. Tajinder Kaur, Assistant Professor, Hindi Department
Dr. Tajinder Kaur, Assistant Professor, Hindi Department, Hindu kanya college, kapurthala. Ph. No. 7888314258
bottom of page