top of page

258

हिंदी भाषा प्रोत्साहन सप्ताह

हिन्दू कन्या कॉलेज, कपूरथला के स्नातकोत्तर हिन्दी विभाग की ओर से 14 सितंबर से 21 सितंबर 2017 तक हिंदी भाषा प्रोत्साहन सप्ताह का आयोजन किया गया । 14 सितम्बर को हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया गया जिसमें कॉलेज प्रबंधक समिति के सलाहकार श्रीमती कुसुम वर्मा, कॉलेज प्राचार्या डॉ. अर्चना गर्ग, हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. कुलविंदर कौर, स्टाफ सदस्यों और विद्यार्थियों ने भाग लिया । 15 सितम्बर को हिन्दी में सूक्ति लेखन गतिविधि का आयोजन किया गया । कॉलेज प्रबंधक समिति के अध्यक्ष श्री तिलकराज अग्रवाल, कॉलेज प्राचार्या डॉ. अर्चना गर्ग, हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. कुलविंदर कौर, स्टाफ सदस्यों और विद्यार्थियों ने भाग लिया । 16 नवम्बर को हिंदी साहित्यकारों के रेखाचित्र प्रतियोगिता करवाई गई । 18 नवम्बर को उक्ति-सूक्ति-लेखन प्रतियोगिता करवाई गई । श्रीमती मधु सेठी (अध्यक्ष संगीत विभाग), श्रीमती ऋतु गुप्ता (अध्यक्ष, अंग्रेजी विभाग) और डॉ. नीतू भार्गव (अध्यक्ष, कॉमर्स विभाग) ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई । 19 नवम्बर को मौलिक रचना लेखन प्रतियोगिता करवाई गई । 20 नवंबर को प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । प्रश्नोतरी प्रायियोगिता का आयोजन सुश्री नवजोत कौर, प्रवक्ता, हिंदी विभाग ने किया । 21 नवम्बर 2017 को हिंदी भाषा प्रोत्साहन सप्ताह के समापन दिवस का आयोजन किया गया । इस अवसर पर हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. कुलविंदर कौर ने छात्राओं को संबोधित किया । प्राचार्या महोदया ने विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया ।

Date:

14/09/2017 से 21/09/2017

Organizer:

स्नातकोत्तर हिंदी विभाग, हिन्दू कन्या कॉलेज, कपूरथला

Resource Person:

डॉ. कुलविंदर कौर

Image by Milad Fakurian

डॉ. कुलविंदर कौर, अध्यक्ष हिंदी विभाग, हिन्दू कन्या कॉलेज, कपूरथला

Image by Milad Fakurian
Image by NordWood Themes
Image by NordWood Themes
bottom of page