top of page
585
हिंदी भाषा प्रोत्साहन समारोह
*हिन्दू कन्या कॉलेज, कपूरथला में हिन्दी भाषा प्रोत्साहन समारोह का आयोजन*
दिनांक 19-09-24 को हिंदू कन्या कॉलेज, कपूरथला के स्नातकोत्तर हिंदी विभाग द्वारा हिंदी भाषा की शक्ति और सामर्थ्य को समर्पित हिंदी भाषा प्रोत्साहन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. अमरसिंह वधान (एमेरिट्स प्रोफेसर), विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. अजय शर्मा, शिरोमणि साहित्यकार, डॉ. हरनीत कौर शोभायमान हुए । कॉलेज प्रबंधक समिति के अध्यक्ष श्री तिलकराज अग्रवाल जी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की । इस अवसर पर भीष्म साहनी की कहानी 'चीफ की दावत' का नाट्य रूपांतरण प्रस्तुत किया गया । क्विज़ प्रतियोगिता की मेजबानी डॉ. कुलविंदर कौर, अध्यक्ष, हिंदी विभाग ने की। भारती, वाणी, शारदा व पद्मा टीमों की रोचक प्रतियोगिता में हंसराज ममहिला महाविद्यालय की टीम भारती ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ. अजय शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि हिंदी रोज़गार की भाषा है । अपने अंदर एक जुनून पैदा करें, खुद को अपने कदमों में सफलता के काबिल बनाएं। मुख्यातिथि डॉ. अमरसिंह वधान ने हिंदी भाषा के महत्व पर ज़ोर देते हुए विद्यार्थियों से कहा कि इस डिजिटल युग में हिंदी ही एकमात्र ऐसी भाषा है जो सभी को जोड़ने का काम करती है। हिंदी का हर शब्द जब दूसरे शब्दों के साथ ठीक से मिल जाता है तो गहरे अर्थ की समरूपता पैदा करता है। भाषा साहित्य को समृद्ध बनाती है। विशिष्ट अतिथि डॉ. हरनीत कौर ने हिंदी दिवस की बधाई देते हुए कहा कि भाषा ही वह साधन है जिसके माध्यम से हम अपने विचारों और भावनाओं को प्रभावशाली ढंग से व्यक्त कर सकते हैं। साप्ताहिक गतिविधियों में *हिन्दी भाषा प्रोत्साहन सप्ताह* का शुभारम्भ 14 सितम्बर को हिन्दी दिवस को समर्पित विशेष असेम्बली द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ. तेजिंदर कौर, सहायक प्रो., हिंदी विभाग ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए हिंदी भाषा की महत्ता बताई और सप्ताह भर की गतिविधियों का विवरण दिया। 16 सितंबर को हस्ताक्षर अभियान एवं शब्दज्ञान प्रतियोगिता, 17 सितंबर को चित्र से मौलिक रचना लेखन प्रतियोगिता, 18 सितंबर को 'मेरी भाषा हिंदी' विषय पर निबंध लेखन प्रतियोगिताएं आयोजित की गई । अंत में कॉलेज प्राचार्य डॉ. अर्चना गर्ग जी ने हिंदी दिवस की बधाई देते हुए कहा कि हिंदी भाषा न केवल हमारी पहचान है, बल्कि यह हमारे जीवन मूल्यों, संस्कृति और परंपराओं की सही संवाहक और संप्रेषक भी है। हमें उसका सम्मान करना चाहिए । कॉलेज में पधारे मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को स्मृति चिह्न प्रदान किए गए ।
Date:
14-09-2024 से 19-09-2024
Organizer:
स्नातकोत्तर हिंदी विभाग, हिन्दू कन्या कॉलेज, कपूरथला
Resource Person:
डॉ. अमरसिंह वधान (मुख्यातिथि), डॉ. अजय शर्मा (विशिष्ट अतिथि), डॉ. हरनीत कौर (विशिष्ट अतिथि)
डॉ. अमरसिंह वधान, प्रोफेसर एमेरिट्स (चंडीगढ़) (मुख्यातिथि),
फ़ोन न. 9876301085
ई मेल - aswadhan@gmail.com
डॉ. अजय शर्मा, शिरोमणि साहित्यकार, (विशिष्ट अतिथि),
फ़ोन न. 090413-34567
ई मेल - drsharmaajay1@gmail.com
डॉ. हरनीत कौर, साहित्यकार (विशिष्ट अतिथि)
फ़ोन न. 77197-21763
के मेल harneet0410kaur@gmail.com
bottom of page