top of page

373

हिन्दी भाषा प्रोत्साहन सप्ताह कार्यक्रम

हिन्दी भाषा प्रोत्साहन दिवस के उपलक्ष्य में हिन्दी दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें प्रो. हरमहेन्द्र सिंह बेदी, चांसलर, केंद्रीय विश्वविद्यालय, हिमाचल प्रदेश, पूर्व अध्यक्ष गुरु नानक देव वि. वि. अमृतसर मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित हुए । इस अवसर पर हिन्दी भाषा को समर्पित लघु नाटिका, नृत्य नाटिका, कविता उच्चारण, संभाषण, एकाँकी प्रस्तुतीकरण में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया । प्रो. बेदी ने हिन्दी भाषा के महत्व और हिंदी में रोज़गार के उपलब्ध अवसरों, देश-विदेश में हिंदी की मजबूत स्थिति पर अपने विचार विद्यार्थियों के साथ सांझा किए ।

Purpose - विद्यार्थियों को हिन्दी भाषा के साथ जोड़ना, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हिन्दी भाषा का महत्व और विभिन्न स्तरों पर उनके प्रयोग संबंधी जानकारी देना ।

Outcome - विद्यार्थी राष्ट्र भाषा हिन्दी के भावात्मक और विचारात्मक महत्व को समझ पाएगा ।

Venue - मदालसा भवन
Beneficiaries - 1245

Date:

15/09/18

Organizer:

स्नातकोत्तर हिंदी विभाग, हिन्दू कन्या कॉलेज, कपूरथला

Resource Person:

प्रो. हरमहेन्द्र सिंह बेदी, चांसलर, केंद्रीय विश्वविद्यालय, हिमाचल प्रदेश

Image by Milad Fakurian

प्रो. हरमहेन्द्र सिंह बेदी, चांसलर, केंद्रीय विश्वविद्यालय, हिमाचल प्रदेश
फोन न. +91 93561 33665

Image by Milad Fakurian
Image by NordWood Themes
Image by NordWood Themes
bottom of page