top of page
28
भाषण प्रतियोगिता
हिंदू कन्या कॉलेज, कपूरथला के स्नातकोत्तर हिंदी विभाग की ओर से हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में 14 सितंबर से 21 सितंबर 2021 तक "हिंदी भाषा प्रोत्साहन सप्ताह" के अंतर्गत भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थिओं ने हिंदी भाषा के प्रति अपने विचार व्यक्त किए । विद्यार्थियों ने मातृभाषा के रूप में, राजभाषा के रूप में और राष्ट्रभाषा के रूप में, संपर्क भाषा व मीडिया की भाषा के रूप में हिंदी भाषा के महत्व और प्रयोग संबंधी अपने विचार दिए ।
Purpose - विद्यार्थियों को हिन्दी भाषा के साथ जोड़ना, उनमें हिन्दी वाचन क्षमता का विकास करना ।
Outcome - विद्यार्थी हिन्दी भाषा संबंधी विचार व्यक्त कर पाएगा ।
Venue - स्मार्ट रूम
Beneficiaries - 58
Date:
17-09-2021
Organizer:
स्नातकोत्तर हिंदी विभाग, हिन्दू कन्या कॉलेज, कपूरथला
Resource Person:
--
bottom of page