top of page

414

Hawan yazna

हिन्दू कन्या कॉलेज कपूरथला में आज दिनांक 28-09-21 को कॉलेज प्रबंधक समिति के प्रेजिडेंट श्री तिलकराज अग्रवाल जी और कॉलेज प्राचार्या डॉ. अर्चना गर्ग जी के कुशल निर्देशन में नए सत्र के शुभारंभ के अवसर पर पावन हवन यज्ञ का आयोजन किया गया । नए शैक्षिक सत्र के शुभारंभ और विद्यार्थियों के कल्याण के लिए उनको आशीर्वाद देने के उद्देश्य से करवाए गए इस आयोजन में श्री शिवम गोयल और उनकी पत्नी श्रीमती सोफिया गोयल यजमान के रूप में उपस्थित हुए । हवन यज्ञ का आरंभ पवित्र मंत्रोच्चारण के द्वारा किया गया । इस अवसर पर कॉलेज प्रबंधक समिति के माननीय सदस्य श्री सुदर्शन शर्मा जी, डायरेक्टर डॉ. सतीश कपूर जी और श्रीमती जसवंत कौर, डॉ. कुलविन्दर कौर सहित कॉलेज के प्राध्यापक वर्ग और विद्यार्थी शामिल हुए । संगीत विभाग से विभागाध्यक्ष श्रीमती परमजीत कौर और उनकी टीम ने इस अवसर पर श्री हनुमान चालीसा और भजन प्रस्तुति के द्वारा वातावरण को और भी सुखद, पवित्र और आनंददायक बनाया ।

Date:

28/09/2021

Resource Person:

Location:

Hindu kanya college, kapurthala

Organizer:

Hindu kanya college, kapurthsla

bottom of page