top of page

27
शब्दज्ञान प्रतियोगिता
हिंदू कन्या कॉलेज, कपूरथला के स्नातकोत्तर हिंदी विभाग की ओर आयोजित 'हिंदी भाषा प्रोत्साहन सप्ताह' के अंतर्गत 'शब्दज्ञान प्रतियोगिता' करवाई गई जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया । हिंदी शब्दकोश का महत्व बताने के उद्देश्य से करवाई गई इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने दिए गए शब्दों को वर्णानुक्रमिक और शब्दकोशीय विधि से लिखा । कॉलेज के प्राध्यापकों के लिए भी इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जो काफी उत्साहवर्धक रहा । इसके अतिरिक्त विद्यार्थियों के लिए हिन्दी वर्तनी के सही प्रयोग पर एक ऑनलाइन प्रतियोगिता भी करवाई गई जिसमें उन्होंने गलत और सही शब्दों की पंक्ति में से सही शब्दों की पहचान की। यह प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों और प्राध्यापकों के लिए बेहद रुचिपूर्ण, जिज्ञासापूर्ण और ज्ञानवर्धक रही । इस अवसर पर हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ. कुलविन्दर कौर ने विद्यार्थियों को संबोधित करते की महत्ता पर प्रकाश डाला ।
Purpose - विद्यार्थियों हो हिन्दी भाषा के शब्दों का ज्ञान करवाना एवं हिन्दी शब्दकोश के क्रम को समझाना
Outcome - विद्यार्थी हिन्दी वर्णमाला और शब्दकोश के क्रम संबंधी समस्या को हल कर सकेगा ।
Venue - स्मार्ट रूम
Beneficiaries - 74
Date:
15-09-2021
Organizer:
स्नातकोत्तर हिंदी विभाग, हिन्दू कन्या कॉलेज, कपूरथला
Resource Person:
--


bottom of page