30
अंतरराष्ट्रीय काव्य गोष्ठी
हिन्दू कन्या कॉलेज, कपूरथला के स्नातकोत्तर हिंदी विभाग द्वारा आयोजित ‘हिन्दी भाषा प्रोत्साहन सप्ताह’ के समापन दिवस के अवसर पर 21 सितंबर को ‘ऑनलाइन अंतर्राष्ट्रीय काव्य-गोष्ठी’ का आयोजन किया गया जिसमें देश- विदेश से विश्व-विख्यात कवियों ने अपनी उल्लेखनीय कविता-पाठ के माध्यम से श्रोताओं को मन्त्र-मुग्ध किया । उल्लेखनीय है कि इस काव्य-गोष्ठी में डॉ. जितेंद्र श्रीवास्तव (साहित्यकार एवं इग्नू के अंतर्राष्ट्रीय प्रभाग के निदेशक, नई दिल्ली), डॉ. सुरेश चन्द्र शुक्ल 'शरद आलोक' (साहित्यकार एवं सम्पादक, नॉर्वे), दिव्या माथुर कवयित्री, संपादक, वातायन यू. के.), डॉ. रश्मि खुराना (साहित्यकार, असिस्टेंट स्टेशन डायरेक्टर आकाशवाणी (सेवानिवृत्त), इग्लैंड), डॉ. गुरिंदर गिल (सामाजिक कार्यकर्त्ता, लेखिका, कवयित्री, मलेशिया), श्रीमती नीरजा शुक्ला (कवयित्री एवं संपादिका कनाडा), डॉ. सुषमा गुप्ता (कवयित्री, हिंदी अधिकारी दूरदर्शन केन्द्र, जालंधर), डॉ. निर्मल जसवाल (कवयित्री, कहानीकार एवं अनुवादक, कनाडा), विन्नी जोशी कालिया (कवयित्री, टी. वी., रेडियो कलाकार, एंकर, लंदन, यू. के.) और श्री रामबाबू गौतम (वरिष्ठ कवि, न्यूजर्सी, अमेरिका) ने अपनी-अपनी कविताओं के माध्यम से जीवन के कई पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए माहौल को जीवंत बना दिया । कॉलेज के प्राध्याक वर्ग और विद्यार्थियों के अतिरिक्त विश्व के कोने-कोने से जुड़े श्रोताओं ने इस काव्य-गोष्ठी का भरपूर आनंद उठाया । मंच संचालन की भूमिका डॉ. कुलविन्दर कौर, अध्यक्ष हिन्दी विभाग ने अदा की । कॉलेज प्राचार्या डॉ. अर्चना गर्ग जी ने इस आयोजन की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन आज की दौड़ भाग की ज़िंदगी में मानसिक शांति व तृप्ति का काम करते हैं । उन्होंने गोष्ठी में शामिल सभी कवियों एवं श्रोताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए आयोजनकर्त्ता की सराहना की ।
Purpose - राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हिन्दी भाषा के महत्व की जानकारी देना, विश्व स्तर पर हिन्दी कवियों से जान-पहचान करवाना तथा हिन्दी के साथ भावात्मक संबंध कायम करना ।
Outcome - विद्यार्थी भावात्मक और रचनात्मक कौशल का विकास कर पाएगा ।
Venue - ऑनलाइन
Beneficiaries - 260
Date:
21-09-2021
Organizer:
स्नातकोत्तर हिंदी विभाग, हिन्दू कन्या कॉलेज, कपूरथला
Resource Person:
डॉ. जितेंद्र श्रीवास्तव (साहित्यकार एवं इग्नू के अंतर्राष्ट्रीय प्रभाग के निदेशक, नई दिल्ली)
सम्पर्क - +91 98189 13798
डॉ. सुरेश चन्द्र शुक्ल 'शरद आलोक' (साहित्यकार एवं सम्पादक, नॉर्वे)
सम्पर्क - +47 900 70 318
डॉ. रश्मि खुराना (साहित्यकार, असिस्टेंट स्टेशन डायरेक्टर आकाशवाणी (सेवानिवृत्त), इग्लैंड
सम्पर्क - +91 98550 63033
डॉ. गुरिंदर गिल (सामाजिक कार्यकर्त्ता, लेखिका, कवयित्री, मलेशिया)
सम्पर्क - +91 82686 18888
श्रीमती नीरजा शुक्ला (कवयित्री एवं संपादिका कनाडा)
सम्पर्क -
डॉ. सुषमा गुप्ता (कवयित्री, हिंदी अधिकारी दूरदर्शन केन्द्र, जालंधर)
सम्पर्क - +91 98155 73366
डॉ. निर्मल जसवाल (कवयित्री, कहानीकार एवं अनुवादक, कनाडा)
सम्पर्क - +91 98554 81289
विन्नी जोशी कालिया (कवयित्री, टी. वी., रेडियो कलाकार, एंकर, लंदन, यू. के.)
सम्पर्क - +91 99305 16118
श्री रामबाबू गौतम (वरिष्ठ कवि, न्यूजर्सी, अमेरिका)
सम्पर्क - +91 20 1673 0401