top of page
5
हिन्दी भाषा : महत्व और प्रयोग विषय पर ई-संगोष्ठी
हिंदू कन्या कॉलेज में हिंदी दिवस के अवसर पर 'हिंदी भाषा महत्व और प्रयोग' विषय पर ई- संगोष्ठी का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया । कार्यक्रम में डॉ. संजीव डावर, प्राचार्य, आर. के. आर्य कॉलेज नवांशहर स्रोत वक्ता के रूप में पधारे । कॉलेज प्राचार्या डॉ. अर्चना गर्ग जी ने माननीय मुख्य अतिथि महोदय का शाब्दिक अभिनंदन किया । डॉ. कुलविंदर कौर, हिंदी विभागाध्यक्ष ने माननीय डॉ. संजीव डावर जी का संक्षिप्त परिचय प्रस्तुत किया । राष्ट्रभाषा हिंदी के महत्व और व्यवहारिक पक्ष पर बात करते हुए डॉ. संजीव डावर ने कहा कि भाषा की वास्तविक सामर्थ्य के लिए हिंदी भाषा को दैनिक जीवन में व्यवहार में लाना जरूरी है । भाषा की क्षमता उसके संप्रेषण में है ना कि उसके केवल सैद्धांतिक रूप को समझने में । जहां तक भाषा के प्रयोग की बात की जाए तो देश के कोने-कोने में हिंदी भाषा प्रेमी और भाषा के ज्ञाता बैठे हैं , हमें जरूरत है उनसे अपनी भाषा में बातचीत करने की । इसी के साथ उन्होंने रोजगार के क्षेत्र में हिंदी भाषा की संभावनाओं पर भी दृष्टि डालकर विद्यार्थियों को लाभान्वित किया । हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. कुलविंदर कौर ने स्रोत वक्ता के प्रति आभार व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों के लिए भाषा के व्यवहार और प्रयोग पर एक नई दृष्टि डालने की सराहना की । इस अवसर पर कॉलेज प्रबंधक समिति के गणमान्य सदस्य, अलग-अलग संस्थाओं से जुड़े प्राध्यापक वर्ग और विद्यार्थियों ने प्रतिभागीता की । मंच संचालन की भूमिका डॉ. तेजिंदर कौर, असिस्टेंट प्रो. हिंदी विभाग ने निभाई ।
Purpose - विद्यार्थियों को हिन्दी भाषा के साथ जोड़ना व हिन्दी भाषा का विकास करना ।
Outcome - हिन्दी भाषा की राष्ट्रव्यापी प्रतिष्ठा से अवगत हो पाएगा ।
Venue - ऑनलाइन
Beneficiaries - 225
Date:
14-09-2020
Organizer:
स्नातकोत्तर हिंदी विभाग, हिन्दू कन्या कॉलेज, कपूरथला
Resource Person:
डॉ. संजीव डावर, प्राचार्य, आर.के. आर्या कॉलेज, नवांशहर
Dr. Sanjeev Dawar, Principal, RK Arya College, Nawanshahr
Contact No. +91 98556 02728
bottom of page