top of page

मुंशी प्रेमचंद हिंदी साहित्य परिषद्

हिंदू कन्या कॉलेज, कपूरथला के स्नातकोत्तर हिंदी विभाग द्वारा स्थापित मुंशी प्रेमचंद हिंदी साहित्य परिषद् का उद्देश्य विद्यार्थियों का साहित्यिक विकास करना है। विभाग के द्वारा प्रत्येक वर्ष हिंदी साहित्य से जुड़ी गतिविधियों का आयोजन व इन गतिविधियों के साथ विद्यार्थियों को जोड़कर उन्हें साहित्य के प्रति अभिप्रेरित करना परिषद् का उत्तरदायित्व है । प्रत्येक वर्ष 14 सितम्बर को हिन्दी भाषा प्रोत्साहन सप्ताह के अंतर्गत प्रश्नोत्तरी, संगोष्ठी, कार्यशाला, निबन्ध लेखन, कहानी लेखन, कविता लेखन और कविता उच्चारण, रेखाचित्र निर्माण आदि रचनात्मक कार्यक्रमों व प्रतियोगिताओं का आयोजन करना साहित्य परिषद् की वार्षिक गतिविधियों में शामिल है ।

Year of Establishment

1997

Objectives

  • विद्यार्थियों को हिंदी भाषा के साथ जोड़ना।

  • व्यक्तित्व विकास के उचित अवसर प्रदान करना ।

  • विद्यार्थियों में भाषा के उच्चारण व संप्रेषण की क्षमता में वृद्धि करना ।

  • विचार-विनिमय व भाषिक सम्पर्क स्थापित करने की क्षमता प्रदान करना।

  • रोज़गार के क्षेत्र में आने वाली चुनौतियों के लिए तैयार करना ।

  • भाषा के स्तर पर साहित्य व व्याकरण संबंधी जानकारी प्रदान करना।

  • विद्यार्थियों में आलोचनात्मक प्रवृत्ति का विकास करना।

  • विद्यार्थियों में सृजन शक्ति का विकास करना।

  • साहित्य को पढ़ने के प्रति रुचि पैदा करना।

  • भाषा के साथ अन्य क्षेत्रों जैसे साहित्य, मीडिया व पत्रकारिता की जानकारी प्रदान करना ।

Motto

विद्यार्थियों की विविध गतिविधियों व प्रतियोगिताओं में प्रतिभागिता द्वारा उन्हें भाषा कौशल व साहित्य की विशेष जानकारी प्रदान करने के साथ-साथ राष्ट्रभाषा हिन्दी के प्रति दायित्व, प्रेम व सम्मान स्थापित करना परिषद् का उद्देश्य है ।


Constitution

मुंशी प्रेमचंद हिंदी साहित्य परिषद् का संगठन विद्यार्थियों के भाषिक विकास (उच्चारण, लेखन, वाचन) को प्रमुख रखकर किया गया है । विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास से लेकर सामाजिक, आर्थिक, साहित्यिक व सांस्कृतिक विकास में सहायक उक्त परिषद् द्वारा समय-समय संगोष्ठियों, कार्यशालाओं व साहित्यिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है । राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठित हिंदी भाषा के समग्र विकास में प्रत्येक जन की भूमिका को सुनिश्चित करने का प्रयास इसका उद्देश्य है ।

Faculty Members

  1. डॉ. कुलविन्दर कौर, Associate Professor in Hindi

  2. डॉ. तेजिंदर कौर, Assistant Professor in Hindi

President

कुलजीत कौर, 7101, एम. ए. हिन्दी सेमेस्टर II

Vice President

रजनी, बी. ए. सेमेस्टर VI


Members

1. वनिता, बी. ए. सेमेस्टर VI, 5027

2. पल्लवी, बी. ए. सेमेस्टर VI, 5032

3. उषा, एम. ए. सेमेस्टर II, 7102

4. नेहा, बी. ए. सेमेस्टर VI, 5036

5. जसप्रीत, बी. ए. सेमेस्टर IV, 3506

मुंशी प्रेमचंद हिंदी साहित्य परिषद्

!
Widget Didn’t Load
Check your internet and refresh this page.
If that doesn’t work, contact us.

Your Instructor

bottom of page